बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, बगड़ में जारी चार दिवसीय व्यावसायिक कौशल एवम् दक्षता (जागरूकता) प्रदर्शिनी के अन्तिम दिन झुन्झुनू जिले व बगड़ कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। अवलोकनकर्ताओं ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार मॉडलों का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों की कार्य कुशलता एवं नवीनतम मशीनरी व टूल्स के माध्यम से संस्थान द्वारा दिये जा रहे गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण की सराहना की।
प्रदर्शनी के अन्तिम दिन संस्थान में स्वरूप पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बगड़, शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयपहाडी, सेठ मनोहर लाल रूंगटा सै. स्कूल रतन शहर, चावो-वीरों बालिका पी.जी महाविद्यायलय, बगड़, शहीद जयसिंह रा.उ. माध्यमिक विद्यालय, नारनोद, मालीगाँव, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उदावास, श्रीमति बनारसी देवी रा.बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मण्ड्रेला, न्यू राजस्थान स्कूल इस्लामपुर के छात्र छात्राओं व शिक्षकों सहित कुल 444 आगुन्तकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्थान में संचालित चार दिवसीय कौशल दक्षता प्रदर्शनी में 22 शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं आगुन्तको सहित कुल 1535 अवलोनकर्ताओं ने प्रदर्शिन का अवलोकन किया एवं प्रदर्शनी की प्रशंसा की।