चिकित्साताजा खबरसीकर

45 नए कोरोना पॉजीटिव

8 स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर

सीकर, जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस से नियंत्रण व रोकथाम का कार्य सतत् रूप से किया जा रहा हैं। जिले में शुक्रवार को पुलिस के आरोपी सहित 45 नए कोरोना पॉजीटिव केस आए हैं। वहीं 8 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 3412 हो गई। इनमें से 2972 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 414 व्यक्ति उपचाराधीन हैं। पॉजीटिव केस वाले क्षेत्रों में कान्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्यवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले की रिकवरी दर 87.10 प्रतिशत है।

  • ये है आज की ब्लॉकवार स्थिति
    सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सीकर शहर में सात, फतेहपुर ब्लॉक में तीन, खण्डेला क्षेत्र में दो, कूदन, लक्ष्मणगढ और नीमकाथाना ब्लॉक में एक-एक, पिपराली ब्लॉक में छह, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 17 और दांता क्षेत्र में सात नए पॉजीटिव आए हैं। इनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
    सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिलेभर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगातार सैम्पल लिए जा रहे हैं। शुक्रवार को श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज सांवली में संचालित कोविड-19 लैब में 367 सैम्पलों की जांच हुई, जिनमें से 322 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि जिलेभर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगातार सैम्पल लिए जा रहे हैं। अब तक जिलेभर से 81 हजार 617 सैम्पल लेकर जांच किए जा चुके हैं। इनमें से 77 हजार 319 की रिपोर्ट नगेटिव आई हैं। 360 प्रक्रियाधीन है। शुक्रवार को जिलेभर में 358 सेम्पल लिए गए हैं। दांता ब्लॉक से 29, फतेहपुर ब्लॉक से 11, खण्डेला ब्लॉक से 21, कूदन क्षेत्र 31, लक्ष्मणगढ ब्लॉक से 54, नीमकाथाना ब्लॉक से 72, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से 85 और सीकर शहर से 55 सैम्पल लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button