चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

3 करोड़ की लागत से बिसाऊ में बनेगा 50 बेड का फील्ड हॉस्पिटल

क्षेत्र वासियों को मिलेगी उच्चस्तरीय सुविधाएं

झुंझुनूं, जिले के बिसाऊ कस्बे में अब तीन करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड का फील्ड अस्पताल बनेगा इसके लिए सरकार ने प्रशासनिक और वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि बिसाऊ में 280 लाख रुपये की लागत से अस्पताल भवन और 20 लाख रुपये लागत के उपकरण खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए एनएचम सिविल इंजीनियरिंग विभाग को आदेश मिल चुके है जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि ये क्षेत्रीय विधायक रीटा चौधरी के प्रयासों से राज्य सरकार की ओर से क्षेत्र को चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि होगी। 50 बेड अस्पताल होने के बाद यहां सेवाओ में विस्तार के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियमित सेवाएं मिलेगी जिसके चलते यहां के मरीजों को बड़ी बीमारी में जिला अस्पताल या चूरू मेडिकल कालेज नही जाना पड़ेगा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि जिले में इस तरह की यह एकलौती स्वीकृति प्राप्त हुई हैं।

Related Articles

Back to top button