सचिन मांजू शिव अघोरा परिषद के जिलाध्यक्ष नियुक्त
झुंझुनू, शिव अघोरा परिषद के 5000 सदस्य पूर्ण होने पर कार्यकारिणी का गठन किया गया। जानकारी देते हुए शिवभक्त समाजसेवी सुभाष नायक ने बताया कि शिव अघोरा परिषद में 5000 सदस्य पूर्ण होने पर हाउसिंग बोर्ड स्थित शिवा अघोरा परिषद कार्यालय में कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सचिन मांजू को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सचिन मांजू के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने अघोरा परिषद कार्यकर्ताओं सहित मांजू का दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही परिषद के 5000 सदस्य पूर्ण होने पर केक काटकर उत्सव मनाया गया। मांजू के अलावा अमन ओजटू, दयाचंद आचार्य, सचिन ढाका, नितेश झाझड़िया, साहिल ओजटू, विष्णु पंडित, लकी पंडित, आर्यन चौधरी, अर्जुन, आर्यन, लोकेश, कृष्णा को पदाधिकारी बनाया गया है। इस मौके पर बोलते हुए कमल कांत शर्मा ने कहा कि शिव अघोरा परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर शिव भक्ति के अनेक कार्यक्रम किए गए हैं जो झुंझुनू जिले में शिव भक्ति के अप्रतिम व अनुकरणीय उदाहरण हैं। शिव अघोरा परिषद के संरक्षक सुभाष नायक ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा कर झुंझुनू लौटने के पश्चात शिवरात्रि के दिन झुंझुनू शहर में भव्य शिव बारात, तत्पश्चात लोहार्गल तीर्थ से 108 कावड़ उठाकर झुंझुनू शिव मंदिर में चढ़ाने सहित अनेक धार्मिक कार्य किए है।