झुंझुनूताजा खबर

51 दिन बाद सब्जी वितरण कार्यक्रम का किया समापन

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बगड़ द्वारा संचालित नेकी का आशियाना का

बगड़, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बगड़ द्वारा संचालित नेकी का आशियाना जो की प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच की प्रेरणा से विगत 28 मार्च से 17 मई तक निरंतर चला का आज 51 दिन बाद समापन किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि 51 दिन तक निरंतर जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त लोगों को सब्जी वितरण कार्यक्रम का समापन कर दिया गया है। अब आगे पूरे मई महीने में राशन सामग्री किट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे। आज जरूरतमंदों को हरी सब्जी जिसमें करेले की सब्जी, खरबूजा, बिस्किट और हाथ धोने के लिए साबुन की टिकिया आदि का वितरण किया गया। आज दो क्विंटल खरबूजा, दो क्विंटल करेले की हरी सब्जी, 35 किलो हरी मिर्च, साबुन और बिस्किट वितरित किए गए। आज के वितरण कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, महामंत्री नरेश शर्मा, भाजपा पार्षद राकेश शर्मा, मंडल प्रतिनिधि गोपाल स्वामी, रमेश रूंगटा, सुशील पुरोहित, रोशन स्वामी, अजय कनोडिया, मनोज रुंगटा, राकेश वर्मा, अनिल कुमावत पूर्व पार्षद आदि ने वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button