राजकीय भगवान दास खेतान हस्पताल परिसर में
झुंझुनू, महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल परिसर में संस्था द्वारा जिले के राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की दृष्टि दोष वाले बच्चों को चिन्हित कर उनकी जांच करवाई गई व आज चिन्हित 53 बच्चों को निशुल्क चश्में वितरित किये गए। आज शुक्रवार सुबह 10 बजे राजकीय बीडीके हस्पताल में स्थित डीईआईसी सेंटर में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभकरण कालेर की अध्यक्षता में यह निशुल्क चश्मा वितरण समारोह रखा गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों और गणमान्य भामाशाह वीर डॉ. रजनेश माथुर, वीरा डॉ. अंजना माथुर अतिथियों द्वारा राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 53 लाभार्थी बच्चों को निशुल्क चश्में वितरित किये गए। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला,वीरा डॉ. नीरू खींचा, जॉन कोऑर्डिनेटर वीर सत्यदेव दडिया,वीर नागर मल जांगिड़,वीर महेश कुमार मूंड ,वीरा शकुंतला पुरोहित एवं जॉन सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़ सहित महावीर इंटरनेशनल के सदस्य व हस्पताल कर्मियों के साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे।