पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव, 2020 के लिए
चूरू, राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान-जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव, 2020 माह सितम्बर व अक्टूबर, 2020 में चार चरणों में सम्पन्न होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रदीप के. गावंडे ने एक आदेश जारी कर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने हेतु 6 ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें। आदेशानुसार पंचायत समिति राजगढ में ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरकेश बुडानिया , तारानगर में डॉ. अखिलेश, सरदारशहर में डॉ. विकास सोनी, चूरू में डॉ. अहसान गौरी, रतनगढ में डॉ. राकेश जैन एवं सुजानगढ व बीदासर में ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामचन्द्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।