इस बार दो महिला भी हुई शामिल
झुंझुनू, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा कराई गई 20वी के एस एस मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप 10 जून से 24 जून 2022 के बीच में दिल्ली और भोपाल में खेली गई । सभी राज्यों के 3400 से अधिक ओलंपियन व अंतराष्ट्रीय ओर राष्ट्रीय निशानेबाजों खिलाड़ीयो ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया | थार शूटिंग खेल अकादमी, पिलानी के 13 निशानेबाज खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्पर्धा में राजस्थान टीम की ओर से अपना अचूक निशाने का प्रतिनिधित्व करते हुये 6 निशानेबाजों का इंडिया टीम की ट्रायल्स मे फिरसे चयन हुआ जो 64वी राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 2021 से भी 6 खिलाड़ियों का चयन हुये थे जो कुल 12 खिलाडी हो गये | इस बार महिला वर्ग मे दीपिका बागङवा व अंशु का चयन हुआ है इससे यह साबित होता है कि हमारी छोरियां के छोरों से कम है। पिलानी के युवाओं ने एक बार फिर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया।
सभी बच्चो की मेहनत काबिले तारीफ भी है जो शिक्षा के साथ साथ शूटिंग में भी अपनी रुचि दिखाके शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम की ट्रायल मे चयन हुये l सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया ,जो जीत का श्रेय माता-पिता, कोच साब व शिक्षको को दिया |अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी ने बताया कि शूटिंग खेल एक इंड्यूजल व ओलंपिक इवेंट है ,ज़िसमे पिलानी क्षेत्र की लड़किया व लड़के काफी कड़ी मेहनत के साथ प्रतीदिन 2 घंटे तैयारीया कर रहे है जिसका नतिजा, ये खिलाड़ी जहां जाते हैं सफलता के साथ आते हैं ।
टीम इंडिया ट्रायल मे चयनित खिलाडियों की सूची इस प्रकार है
पिस्टल इवेंट से भोपाल मे :-1 दीपिका बागङवा 2 अंशु 3 अमान खान
राइफल इवेंट से दिल्ली मे :- 4 क्रिश बागङवा 5 सोमांशु सांगवान 6 प्रिंस पुनिया