गुढ़ागौडज़ी थाने में बिजली विभाग पर
झुंझुनूं, उदयपुरवाटी पंचायत समिति के मैनपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम हिरवाना में बिजली के तारों में स्पार्क होने से कड़बी जली गयी। किसान मोहर सिंह मीणा के खेत में रखी तकरीबन 60 मण कड़बी जलकर राख हो गई। मैनपुरा सरपंच नरेंद्र शर्मा और मैनपुरा के पटवारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। स्थानीय पटवारी ने बताया कि किसान मोहर सिंह मीणा के खेत में दोपहर को बिजली के तारों में स्पार्क हो गया। स्पार्किंग से उत्पन्न आग की चिंगारी खेत में पड़ी कड़बी पर गिर गई जिससे वहां रखें तकरीबन 500 कड़बी के पुल्ले जल गए। मैनपुरा सरपंच नरेंद्र शर्मा के अनुसार जली कड़बी तकरीबन 60 मण थी जिसकी कीमत हजारों में थी। किसान मोरसिंह मीणा के अनुसार यहां कई दिनों से स्पार्किंग हो रही थी बिजली विभाग को कई बार अवगत कराया लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। इस घटना के संबंध में किसान की ओर से गुढ़ागौडज़ी थाने में बिजली विभाग पर लापरवाही का मामला दर्ज कराया गया है।