ताजा खबरसीकर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 603 यूनिट रक्त एकत्रित

सीकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर प्रधान जी का जाव में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व को समझाना और समाज में जागरूकता फैलाना था। रक्तदान शिविर की विधिवत शुरुआत सांगलिया धूणी पीठाधीश्वर ओमदास महाराज ने दीप प्रज्वलित करके की।

कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता पवन कुमार जोशी ने बताया कि इस शिविर में युवा वर्ग ने रक्तदान के संकल्प के साथ बड़ी संख्या में भाग लिया और 603 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने उनकी सादगी और मेहनत की सराहना की। इस मौके पर सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक रतन जलधारी, एडिशनल एसपी गजेंद्र जोधा, सीएमचो निर्मल सिंह, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, पूर्व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवा, पूर्व विधायक केडी बाबर, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, गजानंद कुमावत, बाबूसिंह बाजौर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी, ईश्वर सिंह राठौड़, कविता चौधरी, रामनिवास ढाका, प्रमोद शर्मा, आशीष कुलहरी, राकेश कटराथल, जीतेन्द्र महरिया, आतिश चंदपुरा, प्रमोद कुमार, मयंक, शैलेन्द्र दानोदिया, रमेश भिचर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button