श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव का आयोजन 8 अगस्त को
खाटूश्यामजी, [प्रदीप सैनी ] वस्त्रनगरी सूरत के श्यामभक्तों के श्री श्याम सरकार परिवार ट्रस्ट सूरत-खाटूश्यामजी व श्री खेड़ापति बालाजी ट्रस्ट की ओर से श्रावण शुक्ल एकादशी के अवसर पर खाटूश्यामजी में श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव का आयोजन 8 अगस्त को किया जाएगा। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट संचालित खाटूधाम स्थित हैदराबाद धर्मशाला में आयोजित महोत्सव में देशभर के 61 भजन गायक 14 घंटे तक लगातार भजनों की सरिता बहाएंगे।
आयोजक ट्रस्ट के योगेश बंसल व राजू लोहिया ने बताया कि प्रत्येक एकादशी के मौके पर बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम में ट्रस्ट की ओर से भजन संध्या आयोजित की जाती है और इस बार श्रावण शुक्ल एकादशी सोमवार को श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव का आयोजन हैदराबाद धर्मशाला में किया जाएगा। बाबा श्याम के श्रृंगारित दरबार के समक्ष सुबह सवा नौ बजे अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ श्री श्याम अखाड़ा महोत्सव शुरू होगा और इसमें बारी-बारी से सभी 61 भजन गायक बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव मध्यरात्रि तक चलेगा। इस अवसर पर छप्पन भोग, पुष्पवर्षा, इत्र फुहार आदि के आयोजन भी किए जाएंगे।