जिले के 20 स्थानों पर लगे शिविर
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रही है। इसके तहत आज गुरूवार को जिले में 20 स्थानों पर शिविर लगाए गए और 639 रोगियों का चिकित्सकों ने उपचार कर निःशुल्क दवाइयां दी। मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से लोगों को उनके गांव, ढाणी में ही चिकित्सकीय परार्मश, उपचार व निःशुल्क दवा की सेवाएं उपलब्ध हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले के 20 स्थानों पर लगे शिविरों में 221 पुरूष, 288 महिलाएं और 130 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 44 गर्भवती महिलाओं के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। गांव व सीकर शहर में लगे शिविर में 110 लोग खांसी से पीडित पाए गए। वहीं 8 बुखार, 26 मधूमेह और 36 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। 64 रोगियों की जांच की गई। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए जिन गांवो में चिकित्सा सेवाओं की पहुंच कम है। उन गांवों में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई।