सीकर में आखिरी दिन 66 अभ्यर्थियों ने 75 नामांकन पत्र किये दाखिल
सीकर, विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने के अन्तिम दिन 66 अभ्यर्थियों ने 75 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि सोमवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर से हरलाल सिंह ने एआरजेपी से 2, एसपी सिंह ने निर्दलीय से 1, जावेद अली खान ने एआईएमआईएम से 1, अफसाना बानों ने एआईएमआईएम से 1, बलबीर सिंह ने निर्दलीय से 1, चौथमल ने निर्दलीय से 1, मधुसुधन ने निर्दलीय से 1, मोहम्मद अख्तर अली ने निर्दलीय से 1, श्रवण कुमार ने निर्दलीय से 1, सुरेन्द्र सिंह ने निर्दलीय से 1,विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ से सुभाष ने भारतीय जनता पार्टी से 1, अजयपाल ने निर्दलीय से 2, पोखरमल जांगिड़ ने निर्दलीय से 1, गोविन्दराम शेषमा ने जेसी से 1, महेश ने बीएसपी से 1, अलका शर्मा ने जेजेपी से 1,आरिफ खान ने निर्दलीय से 1,नवरंग चौधरी ने बीवाईजेएपी से 1,सुभाष ने निर्दलीय से 1, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धोद से हनुमान प्रसाद रैगर ने बीएमयूपी से 1, जगदीश प्रसाद दानोदिया ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 1, कालूराम ने बीएसपी से 1, महेश ने आरएलटीपी से 1, गोर्वधन ने निर्दलीय से 1, भागीरथ ने निर्दलीय से 1, मनोज ने निर्दलीय से 1, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सीकर से कासम ने एसडीपीआई से 1, विजेन्द्र ने बीएचवाईयूजेईपी से 1, ताराचंद धायल ने निर्दलीय से 1,रतन लाल ने निर्दलीय से 1,झाबर सिंह एएएपी से 1,शकिल अहमद ने बीएसपी से 1, चंदन सिंह पालावत ने एएलपी से 1,नरेन्द्र कुमार ने निर्दलीय से 1, मोहम्मद जमील ने जेसीसीजे से 1, अनिल कुमार ने निर्दलीय से 1,सीताराम ने आरएलटीपी से 1, बरकत मोहम्मद ने जेजेपी से 1, राजेन्द्र कुमार ने निर्दलीय से 1,विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दांतारामगढ़ से सुभाष बलाई ने बीएसपी से 1, महावीर प्रसाद कुमावत ने निर्दलीय से 1,बुद्धराम ने एएएपी से 1, प्रेम शंकर ने एएएपी से 1,अशोक कुमार वर्मा ने निर्दलीय से 1,विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खण्डेला से सांवरमल ने बीएसपी से 1,बंशीधर बाजिया ने निर्दलीय से 2, महादेव सिंह ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से 1, सरदार सिंह आर्य ने जेजेपी से 1,राजेश ने एएएपी से 1,संजीव कुमार एएएपी से 1,घासीराम ने निर्दलीय से 1,विक्रम सिंह ने निर्दलीय से 1,सुभाष मील ने भारतीय जनता पार्टी से 1, भंवर सिंह घोषलिया ने निर्दलीय से 1,धर्मचन्द चौधरी ने निर्दलीय से 1,मुकेश ने निर्दलीय से 1,विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नीमकाथाना से सतीश ईन्शा ने निर्दलीय से 1,अश्वनी भारद्धाज ने निर्दलीय से 1, राजेश कुमार ने आरएलटीपी से 1,बृजमोहन ने बीएसपी से 1, सुरेश कुमार शर्मा ने निर्दलीय से 1,गीता सैनी ने बीएसपी से 1, प्रेम सिंह ने निर्दलीय से 1, दशरथ कुमार सैन ने निर्दलीय से 1, महेन्द्र सिंह यादव ने एएएपी से 1,प्रेम सिंह बाजौर ने भारतीय जनता पार्टी से 1, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीमाधोपुर से सीता देवी ने बीएसपी से 1, मनोज कुमार कुलदीप ने एलजेपी(आरवी) से 1, झाबर सिंह ने निर्दलीय से 1, नन्दू कंवर ने निर्दलीय से 1,फूलचंद अग्रवाल ने निर्दलीय से 1, राजेन्द्र कुमार यादव ने निर्दलीय से 1 ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक आठों विधानसभा क्षेत्रों में 114 अभ्यर्थियों ने 138 नामांकन पत्र दाखिल किये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, इसके बाद 09 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे जिसके तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 25 नवम्बर 2023 को मतदान प्रक्रिया होगी और मतों की गणना 3 दिसम्बर को की जायेगी।