बिरला शिशु विहार का
पिलानी, बिरला शिशु विहार पिलानी का 67वाॅं वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह गुरूवार को सायं काल बड़ी धूमधाम से मनाया गया।विधालय के मीडिया प्रभारी डाॅ. मनोज जांगिड़ ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ॰ राजेंद्र सिंह, जो रेमनमैगसे से पुरस्कार से सम्मानित है तथा जिन को भारत मे ही नही बल्कि पूरे विश्व मे जल पुरुष के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजरजनरल (रिटायर्ड) एस एस नायर निर्देशक बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी ने की । विशिष्ट अतिथि डॉ चन्द्रशेखर शर्मा, चेयरपर्सन-चांसलर बिट्स पिलानी, बीईटी उपनिर्देशक के.के. पारीक, बिरला म्यूजियम निदेशक डॉ वी एन धोलाखंड्डी, बीईटी जनसम्पर्क अधिकारी कर्नल शोकत अली, निदेशक बीकेबीआईटी, डॉ एम कस्तूरी, कैप्टेन आलोकेशसेन,संजय श्रीवास्तव, एस के वर्माबिट्स, पितरामसिंह काला जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक झुन्झुनू, डॉ हरी सिंह सांखला, डॉ आर पी पारीक अध्यक्ष नगरपालिका विद्या विहार थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा लगाई गई साइंस, कंप्यूटर, सामाजिक विज्ञान आदि विषयो व मॉडल एवं आर्ट,क्राफ्ट विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । तत्पष्चात सायं 5 बजे से पुरस्कार व संस्कार व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथ्यो द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया। तत्पष्चात विधालय के छात्र छात्राओ द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम के तहत लघुनाटिका के माध्यम से पानी बचाओ का संदेश दिया नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार हम लोग पानी को नष्ट कर रहे है । इससे पूर्व विधालय प्राचार्य पवनवशिष्ठ द्वारा स्वागत भाषण के साथ विधालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। डाॅ. जांगिड़ ने बताया की सास्कृतिक कार्य क्रम मे छोटे बच्चों के द्वारा गणेश वंदना और अन्य सास्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम मे विधालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों व शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले 300 छात्र छात्राओ को मुख्य अतिथि एव अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । बी.ई.टी. के निदेशक मे जरजनरल एस एस नायर ने बिरला शिशु विहार के छात्र-छात्राओ के प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशसा की और आगे भविष्य मे आगे बढने की शुभकामना दी । मुख्य अतिथि ने सभी छात्र और छात्राओ को उज्जवल भविष्य के निर्माण औरअपने उदबोधन मे बताया कि पानी ही जीवन है इसको किस प्रकार नष्ट होने से बचाया जा सके की बात पर बल दिया
उन्होने अपने सम्बोधन में मानवजाति को पानी की कमी से किस प्रका रबचाया जा सके की बात पर पानी बचाओ तथा पेड़ लगाओ की बात कही । कार्यक्रम के अंतमेछात्र एवं छात्राओ ने एक प्रस्तुती के द्वारासभी धर्मो के लोगो को भाईचारा और प्रेम से मिल जुलकर एक साथ रहने का सन्देश दिया और प्रस्तुती मे बताया कि ईश्वर एक है । कार्यक्रम में जी एस गौड़, वी.के. शर्मा, दिनेश चन्द्रभार्गव, कपिल शर्मा, आरपीडाडा ,जेपीसोनी , वी.एन. भोमिया सहित पिलानी एवं बिरला शिक्षण संस्थान के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।