बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा बैडमिंटन एवं तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह शेखावत, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यापक मुकुंद सिंह जी शेखावत, काली पहाड़ी थे l संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी एवं शारीरिक शिक्षक नरेश शर्मा, एवं खेल संयोजक विनोद कुमार शर्मा ने साफा पहनाकर एवं संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया l खेल संयोजक विनोद कुमार शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केड ने खेल परिचय करवाया तथा संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण करवा कर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की l बैडमिंटन छात्रा वर्ग के उद्घाटन मुकाबले डूडलोद पब्लिक स्कूल डूदलोद एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, देरवाला के बीच हुआ जिसमें डूडलोद पब्लिक स्कूल 2 -1 से विजेता रही,दूसरा मुकाबला महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा,नवलगढ़ एवं ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल,बगड़ के बीच खेला गया जिसमें ज्योति विद्यापीठ स्कूल 3 -0 से विजेता रही तीसरा मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबेडकर, नवलगढ़ एवं डालमिया विद्यापीठ चिड़ावा के बीच खेला गया जिसमें डालमिया विद्यापीठ की टीम 2-1 से विजेता रही l छात्रा वर्ग 14 वर्षीय बैडमिंटन का पहला मुकाबला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिटी,झुंझुनू एवं डूदलोद पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें डूदलोद पब्लिक स्कूल 2-1 से विजेता रही ,दूसरा मुकाबला ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं एस.एस. मोदी विद्या विहार झुन्झनू के बीच खेला गया जिसमें एस. एस. मोदी विद्या विहार 2-0 से विजेता रही | तीसरा मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय | बख्तावरपुरा एवं झुंझुनू एकेडमी, झुंझुनू के बीच खेला गया | जिसमें झुंझुनू एकेडमी की टीम 20 से विजेता रही।