झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में 68 वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग व तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हुआ। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के खेल मैदान में किया गया। जिसमें 14 वर्षीय बॉक्सिंग बालक वर्ग में प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनू प्रथम, डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वितीय व जी॰एल॰पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहीं। 42 से 44 किलो भारवर्ग में लोकेश प्रथम, सूर्या सिंह द्वितीय, प्रद्युमन सिंह व रितिन तृतीय स्थान पर रहे। 44 से 46 किलो भार वर्ग में प्रतीक प्रथम स्थान पर रहे 146 से 48 किलो वर्ग में भविष्य प्रथम, मोहित द्वितीय, अब्दुल समद तृतीय स्थान पर रहे। 48 से 50 किलो भारवर्ग में कनिष्क प्रथम, महेश द्वितीय, लक्ष्य व कपिल तृतीय स्थान पर रहे। 34 से 36 किलो भार वर्ग में अंकित चौधरी प्रथम, मौहम्मद जैयदयक द्वितीय, प्रतीक तृतीय स्थान पर रहे। 36 से 38 किलो भार वर्ग में तनुज प्रथम, दिव्यम द्वितीय, सूर्यांश चाहर तृतीय स्थान पर रहे।38 से 40 किलो भार वर्ग में निखिल प्रथम, शिवम द्वितीय, पश तृतीय स्थान पर रहे। 40 से 42 किलो भारवर्ग में मोहन प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय, समरवीर सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 28 से 30 किलो भार वर्ग में अलिश प्रथम, मोहम्मद अहद द्वितीय, अनुज तृतीय स्थान पर व 30 से 32 किलो भारवर्ग में आयुष प्रथम, रक्षित धनकड़ द्वितीय, अयाज तृतीय स्थान पर वहीं 32-34 किलो भार वर्ग में मानव प्रथम, कार्तिक द्वितीय व मोहित तृतीय स्थान पर रहे।
इसी के साथ 14 वर्षीय बालक-बालिका तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, लिटिल फ़्लोवर स्कूल द्वितीय व झुंझुनू एकेडमी तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में मुकुल चौधरी 270 अंक के साथ प्रथम स्थान, सात्विक चौधरी 260 अंक के साथ द्वितीय स्थान, पियुष पूनिया 196 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में जीविका वर्मा 179 अंक के साथ प्रथम, गुंजल 176 अंक के साथ द्वितीय व आर्वी खिचड़ 163 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता 8 से 12 सितंबर के बीच आयोजित हुई। खेल मैदान में आयोजित समापन समारोह में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीम व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी.एल. कालेर ने विजेता टीम को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी, बॉक्सिंग प्रतियोगिता संयोजक व निर्णायक संतोष जाखड़, शारीरिक शिक्षिका मुन्त्री डुडी, सुवापति, तीरंदाज़ी प्रतियोगिता संयोजक व निर्णायक श्रवण कुमार, शारीरिक शिक्षिका सरोज़, कुसुम, संजना, रेफ्री भरत सिंह मानवेंद्र सिंह, दिलबर नेगी, संदीप योगी तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।