अष्टमी को 1 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे, कोलकाता के फूलों से हुआ श्रृंगार
जीणमाता, [प्रदीप सैनी ] प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीणधाम में शारदीय नवरात्रि में चल रहे जीणमाता मेले में 8 दिनों में करीब 7 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। सोमवार को अष्टमी होने के कारण मेले में एक लाख श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में दर्शन किए हैं। अब मंगलवार को मेला समाप्त होगा। जीणमाता मंदिर कमेटी के मुताबिक मेले में अब तक सात लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। सोमवार को अष्टमी के दिन सुबह 4 बजे जीणमाता की मंगला आरती की गई। इसके बाद माता का स्नान हुआ। अष्टमी को भी कोलकाता से आए फूलों से जीणमाता का श्रृंगार किया गया। सुबह 7 बजे की आरती में माता को फलों का भोग लगाया गया। वहीं सोमवार को राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों से आई 11 पोशाक से जीणमाता को सजाया गया। गौरतलब है कि इससे पहले सप्तमी के दिन रविवार होने के चलते यहां करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। अब मंगलवार को नवमी पर भी यहां 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करेंगे।
मेले में भीड़ होने पर एक्स्ट्रा गेट खोले, नहीं बढ़ी भीड़
गौरतलब है कि इस बार खाटूश्यामजी में हुई भगदड़ के बाद पहले ही प्रशासन और जीणमाता मंदिर कमेटी ने मेले को लेकर तैयारियां कर ली थीं। जब भी भीड़ बढ़ी तो श्रद्धालुओं को मंदिर के मुख्य द्वार के अलावा दूसरे रास्तों से मंदिर में प्रवेश करवाया गया। ऐसे में कोई अनहोनी नहीं हुई।
500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने संभाली व्यवस्था
मेले में इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। जिन्होंने मेले के 8 दिन लगातार व्यवस्था बनाए रखी। इसके अतिरिक्त 15 पुलिसकर्मियों ने सिविल ड्रेस में मेले की निगरानी की। 70 सीसीटीवी कैमरों से मेले की हर एक्टिविटी की मॉनिटरिंग भी की गई। वहीं मेले में मेडिकल डिपार्टमेंट की तरफ से चार मेडिकल पॉइंट बनाए गए थे।