चुरूताजा खबरशिक्षा

70 फीसदी से अधिक अंक पर भामाशाह ने बांटे चांदी के पेन

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में

चूरू, जसरासर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वाधीनता दिवस के मौके पर हुए समारोह में भामाशाह समाजसेवी रामचंद्र निराणियां ने बोर्ड परीक्षाओं में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को चांदी के पेन पुरस्कार स्वरूप भेंट किए।
प्रधानाचार्य सुनीता दादरवाल ने बताया कि निराणियां द्वारा कक्षा 8, 10 एवं 12 में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 8 विद्यार्थियों को चांदी के पेन दिए गए। पिछले चार वर्षों से निराणियां की ओर से होनहार विद्यार्थियों को चांदी के पेन और सिक्के दिए जा रहे हैं। उन्होंने निराणियां की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन से विद्यार्थियों में पढाई के प्रति उत्साह रहता है।
उन्होंने बताया कि निराणियां की ओर से सुरेश प्रजापत, अनिता कंवर, सरिता भाम्भू, अनिशा बानो, मुकेश कुमार, अजय खिरोड़कर, नवीन प्रजापत, अनिशा बानो द्वितीय को चांदी के पेन वितरित किए गए। इस दौरान पूर्व सरपंच उम्मेद सिंह राठौड़ की ओर से विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई एवं सत्र 2018-19 में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सरपंच मघाराम मेघवाल ने विचार व्यक्त करते हुए निराणियां की सराहना की। प्रधानाचार्य सुनिता दादरवाल ने आगन्तुकाें का आभार व्यक्त किया। संचालन मीता सक्सेना ने किया। विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, अध्यापकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button