देर रात जारी जेईई मैन्स के परिणामों में
झुंझुनू, मोदी रोड़ स्थित कोचिंग संस्थान ज्ञानकुटीर नेे फिर से एक बार जे.ई.ई. परीक्षा परिणामों में 71 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन देकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। शुक्रवार देर रात जारी जेईई मैन्स के परिणामों में ज्ञानकुटीर का लगभग हर विद्यार्थी आई आई टी एडवांस परीक्षा के लिए चयनित हुआ है। अधिकजानकारी देते हुए ज्ञानकुटीर के सीईओ श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि ज्ञानकुटीर से इस वर्ष 38 में से 27 विद्यार्थियों ने एडवांस परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है जिसमें से झुंझुनूं निवासी उज्ज्वल अग्रवाल पुत्र धीरज अग्रवाल ने 99.48 परसेंटाईल स्कोर अर्जित कर संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है। ज्ञानकुटीर के 7 विद्यार्थी 95 परसेंटाईल व 12 विद्यार्थी 90 परसेंटाईल से उपर स्कोर कर देश के टॉप विद्यार्थियों में सम्मिलित हुए हैं। शर्मा ने बताया कि राघव सिंघानिया पुत्र नवनीत सिंघानिया ने 98.17, आशीष नेहरा पुत्र जय सिंह नेहरा ने 98.10, खिलेश शर्मा पुत्र अरविन्द शर्मा ने 96.28, गिरीश पुत्र चन्द्र जी ने 95.93, अरमान बैग पुत्र राशिद बेग ने 95.80, काजल जैन पुत्री सुनील जैन ने 95.49, सुशील कुमार पुत्र मोहन लाल ने 94.57, नोफिल पुत्र नूर मोहम्मद ने 94.50, रिया गुप्ता पुत्री मुरारी लाल ने 93.62, अनिरूद्ध गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता ने 91.52, निकिता चाहर पुत्री अनिल कुमार ने 91.47 परसेंटाईल अंक अर्जित किए हैं। जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, मैनेजिंग डाईरेक्टर नीरजा मोदी, इग्जीक्युटिव डाईरेक्टर आशुतोष मोदी, इन्फ्रा. एवं प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी व आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।