झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में 77 वां स्वाधीनता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जुगलाल सिंह बुडानिया मेडिकल चीफ ऑफिसर,बगड़ एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल सीनियर एसएसए इपीएफ ऑफिस, जयपुर तथा संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात पीटी- परेड एवं बैंड वाले बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की तथा विद्यालय के छात्र छात्रों ने देशभक्ति गायन एवं देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए l इस अवसर पर विद्यालय में सत्र 2022-23 के एकेडमिक पुरस्कार वितरित किए गए, बृजमोहन इंदिरा देवी काबरा प्रथम मेरिट पुरस्कार सीबीएसई द्वारा विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र सचिन शेखावत को साइंस एवं रसायन विज्ञान टॉपर्स के लिए 4500 रुपए की चेक राशि,कक्षा 12वीं की छात्रा सोनू को कॉमर्स एवं इंग्लिश टॉपर्स हेतु 4500 रुपए की चेक राशि तथा कॉमर्स की छात्रा दिया सैनी एवं छात्र रूपेश सैनी को विषय टॉपर्स के लिए 1500 – 1500 रुपए की चेक राशि प्रदान की गई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर बुडानिया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल बच्चों को देश भक्ति भावनाओं के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि देश को आगे लाने में भावी पीढ़ी का अहम योगदान रहता है इसलिए बच्चों को भविष्य में पूर्ण लगन के साथ देश हित के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने सभी उपस्थित लोगों छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिका ओं का धन्यवाद ज्ञापित किया l