चुरूताजा खबर

मुख्यमंत्री के साथ दिवाली मनाने को चूरू जिले के 9 बच्चे रवाना

एडीएम लोकेश गौतम में बताया

चूरू, मुख्यमंत्री के साथ दिवाली मनाने के लिए चूरू जिले के 9 बच्चे शुक्रवार सवेरे रवाना हुए। एडीएम लोकेश गौतम सहित अधिकारियों ने उनका स्वागत कर उन्हें रवाना किया। एडीएम लोकेश गौतम में बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण अनाथ हुए बच्चों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास में दिवाली का पर्व मनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है, इससे कोविड प्रभावित बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि यात्रा के दौरान बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि जिले से ज्योति व शुभम निवासी – जीवनगीर राजगढ़, लक्ष्मी, प्रियंका व शीला प्रजापत निवासी – पड़िहारा, विक्रम, गरिमा व भवानी निवासी – सरदारशहर, अनीष धोबी निवासी – भालेरी, तारानगर कुल 9 अनाथ बच्चे रवाना हुए। बच्चों के साथ परिवीक्षा अधिकारी पिंकी गोडवाल, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र स्वामी, महिला कॉन्स्टेबल प्रियंका एवं अभिभावक भी रवाना हुए। इस दौरान जिला साक्षरता अधिकारी ओम प्रकाश फगेड़िया, जिला युवा समन्वयक एमआर जाखड़ सहित अधिकारी एवं अभिभावकगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button