शहीद कर्नल जेपी जानू विद्यालय में
झुंझुनू, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद स्मृति मंदिर खेतड़ी एवं आईटीसी कंपनी के सौजन्य से गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल जयप्रकाश जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को 900 स्वेटर व जैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा की छात्र छात्राओं को गर्म वस्त्रों का वितरण कर रामकृष्ण मिशन द्वारा विद्यालय में मानव सेवा करने का उत्तम कार्य किया जा रहा है। मिशन का विवेकानंद संग्रहालय भी बहुत स्तरीय हैं। बच्चों को यह संग्रहालय दिखाया जाए तो उनके लिए बहुत लाभप्रद होगा उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्वामी जी के उपदेशों को जीवन में चरितार्थ कर श्रेष्ठ नागरिक बनना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी द्वार केशवानंद ने अपने संबोधन में कहा की स्वामी जी के उपदेश वर्तमान में प्रासंगिक हैं तथा अपने किसी भी कार्य को पूरे मनोयोग से करके सफलता का अर्जन किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पूर्ण मनोयोग से अध्ययन करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम दत्त जाट ने कहा कि र्बोड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र से शिक्षा लेते हुए अपने अध्ययन पर फोकस करना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पितराम सिंह काला, एडीपीसी समसा सुभाष चंद्र मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरफूल सिंह मीणा, समसा से बबीता ढाका, एसीबी ईओ सुभाष चंद्र यादव, विजयगोपाल मोडसरा, राउप्रावि मालियों की बगीची दोरासर के प्रधानाध्यापकं श्रीचंद चाहर, कार्यक्रम समन्वयक रमाकांत वर्मा, डा जुल्फीकार अली सहित गणमान्य लोग एवं बडी संख्या में अभिभावक, विद्यालय के विद्वान स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जेपी जानू प्रधानार्चाय विनोद जानू ने लाभान्वित विद्यार्थियों को मिशन की तरह पात्र लोगों की सहायता करने वाला बनने का संकल्प दिलाया और मिशन खेतडी को इतनी बडी संख्या वाले विद्यालय का आग्रह स्वीकार कर 900 पात्र विद्र्याथियों को लाभान्वित करने एवं सभी अतिथियों को अमूल्य समय देकर विद्यालय परिवार का उत्साह वर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया। र्कायक्रम का संचालन राम सिंह राहड ने किया।