हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी
चूरू, एसपी तेजस्वनी गौतम की ओर से अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चावलों से भरे ट्रक में तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब जब्त कर ली। पुलिस के मुताबिक एएसपी योगेंद्र फौजदार के निर्देशन में सदर थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ रेलवे पुलिया रामनगर तिराहा एनएच 52 पर नाकाबंदी कर अवैध शराब जब्ती के लिए ट्रकों की जांच की। इस दौरान राजगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक की जांच की गई। पूछताछ में आरोपी चालक राकेश निवासी मौरथल पुलिस थाना तारानगर व खलासी सुरेश कुमार निवासी नीमा पीएस हमीरवास ने ट्रक में चावल भरे होना बताया। शक होने पर तिरपाल हटवाकर जांच की तो ट्रक में चावल के कट्टों के नीचे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के कार्टन भरे मिले। पुलिस ने 95 कार्टन अंग्रेजी शराब व ट्रक जब्त कर आरोपी चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया। शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एसपी की ओर से टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।