झुंझुनू में चुनाव जीतने पर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने कहीं बात
झुंझुनू, झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने आज इशारों ही इशारों में बहुत बड़ी बात कह दी इसके साथ ही अपनी जीत के पीछे किस फेक्टर ने बड़ा काम किया उसका भी खुलासा कर दिया। चुनाव में विजयी होने पर बृजेंद्र ओला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विनम्रता की जीत हुई है वही घमंड की हार हुई है। बृजेंद्र ओला ने कहा कि हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ा है एक तरफ तो 400 पर का नारा लगाया जा रहा था तरह-तरह से दबाव डाला जा रहा था फिर भी जनता और कार्यकर्ताओं के चलते हमारी जीत हुई है। विनम्रता की जीत हुई है वही घमंड की हार हुई है और केंद्र सरकार के मामले पर उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं। वही आपको बता दे कि बृजेन्द्र ओला के सामने भाजपा से शुभकरण चौधरी मैदान में थे। जिन्हे एक बार फिर से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इससे पहले विधानसभा चुनाव में उदयपुरवाटी विधानसभा से कांग्रेस के भगवाना राम सैनी ने भी उन्हें नजदीकी मुकाबले में शिकस्त दी थी। आपको यह भी बताते हुए चलें कि लोकसभा चुनाव से पहले झुंझुनू के विभिन्न मीडिया संगठनों से जुड़े हुए पत्रकारों ने भी ओला की स्वच्छ छवि और मृदुल स्वभाव के चलते इन्हें अपना खुला समर्थन दिया था। जिसके बाद से ही ओला ने चुनाव में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी।