चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के बाहर मिले एक नाबालिग को चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा रेस्क्यू कर संप्रेषण गृह भेजा गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक पन्नेसिंह ने बताया कि एक नाबालिग बालक चूरू रेल्वे स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला। रेलवे स्टेशन के बाहर रात के समय नाबालिग बालक अकेला बैठा था। रेलवे स्टेशन के बाहर चाय की दुकान पर बैठे लोगों ने बालक से पूछताछ की तो वह अपनी जानकारी देने से बचता रहा। संदेह होने पर बालक को चाय की दुकान वाले ने अपने पास बैठा लिया। बाद में इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दी गई। जानकारी मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर भंवर रविंद्र सिंह, नरपत सिंह मौके पर पहुंचे और बालक को रेस्क्यू किया। पुलिस चौकी में रिपोर्ट के बाद बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन लाया गया, जहां से नाबालिग बालक को रात्रि विश्राम हेतु राजकीय संप्रेषण गृह में अस्थाई प्रवेश दिलाया गया। गुरुवार सवेरे नाबालिग बालक की काउंसलिंग में उसने अपना नाम रोहन सिंह निवासी बिहारीपुर, जिला आगरा, राज्य उत्तर प्रदेश बताया लेकिन बालक पूर्ण रूप से सही पता नहीं बता पा रहा है। इसके बाद नाबालिग बालक का स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक पन्ने सिंह द्वारा बालक का सही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर वर्षा कंवर, सुपरवाइजर नरपत सिंह, भंवर रविंद्र सिंह, सुभाष कुमार कैस वर्कर निखिल राठौड़ ऊंटवालिया, रूपेंद्र रिड़खला, अमन छापरवाल आदि ने प्रकरण में सहयोगी भूमिका निभाई।