झुंझुनू में बहु ने अपने ही घर में करवा डाली लाखो की चोरी
नवलगढ़ मे हुई 40 लाख रूपये की नकबजनी का पुलिस ने किया खुलासा
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे में हुई 40 लाख रुपए की चोरी के खुलासे में चौका देने वाला वाकया सामने आया है। आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कभी-कभी घर का चिराग ही घर को आग लगा देता है लेकिन अभी जो मामला सामने आया है इसमें घर को चिराग देने वाली बहू ने ही खुद के घर को ही लुटवा दिया। जी हां, हम बात कर रहे हैं झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे में हुई 40 लाख रुपए की चोरी के मामले की। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इस चोरी की घटना में महिला मुलजिम परिवादी ससुर की पुत्रवधू ही निकली। वही आपको बता दें कि पुलिस के भय से परिवादी के घर पर पूर्व में ही 25 लाख रुपए के सोने के आभूषण फेंक दिए गए थे जो कि बरामद किए जा चुके हैं। वहीं आरोपी गणों से पुलिस ने तकरीबन 15 लाख रुपए का चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है। बंशीधर सैनी पुत्र केसर देव सैनी वार्ड नंबर 4 पाटोदिया कोठी के सामने घूम चक्कर नवलगढ़ ने 24 मई को नवलगढ़ थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि मेरी दुकान जो की बालाजी हार्डवेयर झुंझुनू नाम से पाटोदिया की कोठी के सामने स्थित है, पर मध्य रात्रि को मेरे मकान में घुसकर व ताले तोड़कर चोरी अंजाम दिया गया जो कि मकान के ऊपर से मुख्य दरवाजे को तोड़कर संदूक में से लगभग 40 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए गए। इस वारदात के दौरान अज्ञात चोरों ने अन्य सामान को छुआ तक नहीं। इसमें घर की स्त्रियों के बेश कीमती गहने भी शामिल थे। वही रिपोर्ट में बताया गया की 23 मई 2024 को स्वामणी का आयोजन दूसरे मकान निवास स्थान पर आयोजित हो रहा था इसी के चलते पूरा परिवार घूम चक्कर स्थित दुकान पर खाली था।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। बड़ी चोरी की घटना को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिसके चलते भयभीत होकर अपने को बचाने के लिए 27 मई को रात्रि में आधे से अधिक लगभग 25 लाख के समान को परिवादी के घर फेंक दिया गया। उसके बाद नवलगढ़ पुलिस द्वारा सूचनाओं इकट्ठी की गई और जानकारी जुटा गई जिसके चलते 13 जून को नवलगढ़ और उसके आसपास के इलाके में संभावित स्थानों पर तलाश की गई। इस दौरान मुखबीर के द्वारा सूचना मिली की घटना में शामिल देवेंद्र सिंह पुत्र मनोहर सिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी गणपति नगर कालवाड़ रोड जयपुर में घूम रहा है। इस पर जयपुर पहुंच आरोपी देवेंद्र सिंह को जयपुर से दस्तयाब कर थाना लाया गया प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना करना कबूल किया। पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा हुआ जिसमें बताया गया कि परिवादी की पुत्रवधू अनीता पत्नी सुनील जाति माली निवासी पाटोदिया कोठी नवलगढ़ को भी शामिल होना बताया गया। जिस पर आरोपियां अनीता को डिटेन कर अनुसंधान के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण में चोरी किया गया माल लगभग 13 लाख रुपए की कीमत का भी बरामद किया गया। वहीं पुलिस आरोपियों से अनुसंधान में जुटी हुई है। इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल बुलेश पुलिस डीएसटी टीम चिड़ावा व अंकित कांस्टेबल डीएसटी टीम चिड़ावा की विशेष भूमिका रही। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू