मेडिकल कॉलेज से आएगी प्रेवेंटिव ऑंकोलॉजी वेन
झुंझुनूं, बदलती जीवन शैली और वातावरण से कैंसर रोग के दिनों–दिन बढ़ते खतरों से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग सीएचसी स्तर पर प्रेवेंटिव ऑंकोलॉजी वेन की मदद से कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित करने जा रहा है। इन कैंप में सीएचसी स्तर पर कैंसर की प्रारंभिक जांच एवम् उपचार की सेवा उपलब्ध कराई जायेगी । सीएमएचओ डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 26 जून को खेतड़ी 28 जून को चिड़ावा और 29 जून को गुढ़ा गोडजी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंसर स्क्रनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे । इन कैंप के सफल क्रियांवायन के लिए चिकित्सा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवम संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सीएचसी स्तर पर फील्ड वर्कर एएनएम आशा सीएचओ को ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंप स्थलों तक लाने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि कैंसर के आशंकित मरीजों को स्थानीय स्तर पर स्क्रीनिग कर उपचार की व्यवस्था सूनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि कैंप्स में मैडिकल कॉलेज की टीम प्रेवेंटिव फोनकोलॉजी वेन के साथ मरीजों की जहां से वो उपचार की व्यवस्था करेेगी।
ये हैं कैंसर के संभावित लक्षण
ऐसी गांठ या सूजन जो ठीक नहीं हो रहा हो, मूत्र या शौच संबंधी आदतों में बदलाव या परेशानी होना, अनअपेक्षित वजन कम होना, गले में खराश या गला भारी होना, महिलाओं के स्तन में गांठ या सूजन आना, मुंह में अल्सर या सफेद धब्बे होना, मस्से या तिल में परिवर्तन, अस्वभाविक रूप से रक्त स्राव होना या रीसाव होना, खाना निगलने में मुश्किल अथवा बदजमी होना ऐसे लक्षण है जो कैंसर का रूप ले सकते हैं। इस लिय किसी भी व्यक्ति में ये दिखाई दे तो आगामी दिनों में आयोजित होने वाले इन कैंप में जाकर चिकित्सकों द्वारा जांच अवश्य करवानी चाहिए ताकि समय पर बीमारी की पहचान कर उपचार किया जा सके । प्रारंभिक स्तर पर कैंसर की पहचान होने पर इलाज शुरू कर व्यक्ति को पुरी तरह ठीक किया जाना संभव है। अतः चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इन विशेष निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का लाभ उठाएं।