रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारतीय किसान सभा तहसील इकाई के तत्वावधान में बिजली, पानी व बीमा क्लेम से संबंधित मुद्दों को लेकर सोमवार को किसान मजदूर भवन से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। तहसील अध्यक्ष मदनलाल जाखड़ के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में 2023 खरीफ व रबी का बकाया बीमा क्लेम शीघ्र जारी करने, ट्रांसफार्मर जलने पर 72 घंटे में नया ट्रांसफार्मर लगाने, स्वीकृत किए गए ट्रांसफार्मर तुरंत जारी कर तय स्थानों पर रखवाए जाने, किसानों के घरों के पट्टे जारी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने अपना आक्रोश जताया। धरने के दौरान एसडीएम अमितकुमार वर्मा द्वारा वार्ता का न्यौता देने पर किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल की एसडीएम वर्मा, बिजली विभाग के एक्सईएन भूपेंद्रसिंह, सहायक कृषि अधिकारी जेपी यादव के साथ वार्ता हुई, जो असफल रही। इस अवसर पर सभा के संयोजक भादर भामू, बिरजूराम खीचड़, नौरंगराम सारण, रतनलाल बिजारणिया, रामकिशन भामू, माननाथ, अनिल स्वामी, सीताराम झाझड़िया, हड़मानाराम, गोपालाराम धेतरवाल, सोहनराम, किशनसिंह, इंद्रनाथ, नौरंगराम सीलू, भागीरथसिंह, मोहन, जगदीश, रतनाराम, पन्नाराम, ओमप्रकाश, सोहनराम कड़वारसा, हेतराम, संतलाल, गोमाराम, रामूराम कलवाणिया, कानाराम, कुंभाराम, हरिराम खीचड़ सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे। एसडीएम चैंबर में हुई वार्ता में किसानों के जले हुए ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदलने की मांग पर डिस्कॉम के अधिकारी संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए और प्रतिनिधि मंडल के समक्ष प्रयास करने की बात कही, जिस पर किसान सहमत नहीं हुए। वहीं सहायक कृषि अधिकारी यादव के साथ हुई वार्ता भी बेनतिजा रही। एसडीएम वर्मा ने किसानों से कहा कि जो स्थानीय स्तर की समस्या है, उसका निराकरण करवाया जाएगा तथा सरकार के स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान होना है, वह जयपुर भेज दी जाएगी। तीन दौर की वार्ता के बाद सभी मांगों पर सहमति बनने पर किसानों ने सोमवार की शाम अपना धरना समाप्त कर दिया।