सभापति ने मानसून को लेकर ली बैठक
सीकर, नगर परिषद सभापति जीवण खां ने शुक्रवार को नगर परिषद अधिकारियो की मानसून को लेकर बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि बारिस के दौरान निरीक्षण में पाया गया कि संवेदक द्वारा अब तक कुछ नालों की सफाई सही ढ़ग से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि नूर कब्रीस्तान का नाला सही ढंग से साफ नहीं किया गया है तथा कूबा मस्जिद से शिव कॉलोनी तक का नाला अभी भी पूर्णतया भरा हुआ है। उन्होंने शहर के नाली,नालों की सफाई के संबंध मे सख्त नाराजगी जाहीर की । उन्होंने कहा कि नाला सफाई कार्य में कोई भी कौताही बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवलगढ़ रोड़ से जगमालपुरा रोड़ तक के नाला के बीच में जो भी चैम्बर बनाएं गये है, उनकी दुबारा जांच कर देखा जावें की कहीं कोई रूकावट तो नही है। सभी प्रभारी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र मे जाकर आंकलन करें तथा जहां भी खड्डे एवं जल भराव क्षेत्रों में पानी निकासी में कोई परेशानी हो तो सही व्यवस्था करवाई जावें।