झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में रात्रि में दिया गया चोरी की वारदात को अंजाम
झुंझुनू, झुंझुनू जिले से चोरी को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जिसमे चोरो ने घर को निशाना बनाते हुए घर में रात को जब लोग सो रहे थे तो बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पूरा मामला जिले के पिलानी का है। पिलानी में चोर घर में रखे लाखों रू. के आभूषण चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी रोड़ निवासी सब्जी व्यापारी सुरेश सुल्तानिया के घर रात में लगभग ढाई तीन बजे के आसपास चोर घुस गए और तक़रीबन 35 लाख रूपये के गहने व 10 -15 हज़ार नगदी चोरी कर ले गए। सुरेश सुल्तानिया के पुत्र अनिल कुमार ने बताया की चोर घर के पीछे की दिवार से आये थे और पड़ोसी की सीढी का इस्तेमाल कर घर में घुसे। घरवालों के अनुसार उसके बाद उन्होंने कोई केमिकल का भी प्रयोग किया जिससे घर में सोये लोग उठ नहीं पाए। उनकी आँखों में जलन भी हुई।
अनिल कुमार ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा नहीं खुला पास के कमरे में सो रहे पिताजी को दरवाजा खोलने के लिए फ़ोन किया तो पिता के कमरे के आगे भी कुण्डी लगी थी। चोरों ने कुण्डी को भी आगे से कपड़े और टाई से बांध दिया था। जैसे तैसे दरवाजा खोला तो देखा की बगल के दो कमरों में अलमारी में रखे गहने चोरी हो चुके थे। एक कमरा बड़े भाई का था बड़ा भाई जयपुर रहता है। उसके कमरे से गहने गायब मिले। वहीं दूसरे कमरे में भी घरवालों के सोने चांदी के आभूषण रखे थे उसे भी चोर उड़ा ले गए। आपको बता दें की चोर अपनी एक टी शर्ट मौके पर ही छोड़ गए। वहीं सुबह 5 बजे के आसपास पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद करीब 7 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू