Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – 12 लाख की लूट का मामले में बिसाऊ निवासी गिरफ्तार

डीएसटी व कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] कलेक्ट्रेट के सामने 9 जुलाई को दिनदहाड़े एक व्यक्ति से मारपीट कर 12 लाख 40 हजार रुपये की लूट के मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। डीएसटी टीम की मदद से कोतवाली पुलिस ने लूट के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पुलिस ने बिसाऊ निवासी सौयल खान को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके 2 साथी प्रदीप हुड्डा और पंकज मेघवाल की तलाश जारी है। आरोपी सौयल ने मौज मस्ती करने के उद्देश्य से इस वारदात को अंजाम दिया था। कोतवाली थाने के सीआई मुकुट बिहारी ने बताया कि गांव राणासर के जहीर खान ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता करीब 20 साल से विदेश में रहते हैं। उन्होंने किसी से रूपए लेकर फतेहपुर में किसी को देने के लिए कहा था। 9 जुलाई की दोपहर करीब दो बजे चूरू के महावीर प्लाजा में आ गया और जानकार व्यक्ति से 12 लाख 40 हजार रुपए लेकर बैग मे डाल लिए। भाई शहजाद उसे बाइक पर बैठाकर कलक्टर सर्किल पर छोड़ गया। कलक्टर सर्किल पर सोयल एवं प्रदीप हुडा एक बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने उसे यह कहते हुए बस से नीचे उतार दिया कि उसने उनके परिवार की युवती की फोटो खींची है। बाद में उसका मोबाइल ले लिया गया, तभी प्रदीप व सोयल ने सरिये से उस पर हमला कर दिया और फिर तीनों रुपए से भरा बैग लेकर बाइक पर बैठकर भाग गये थे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button