बारिश के दौरान अग्रसेन सर्किल व बगड़ रोड़ पर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश
झुंझुनूं , जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल सोमवार को बरसाती पानी की निकासी एवं मानसून में पौधारोपण, वर्षा जल संरक्षण और पानी की निकासी इत्यादि के संबंध में जिले के दौरे पर रही। उन्होंने जिला मुख्यालय के अग्रसेन सर्किल और बगड़ रोड़ पर दौरा करते हुए यहां एसटीपी प्लांट के पास सड़क पर आए कचरा को देखकर नाराजगी जाहिर की । बगड़ रोड पर जल भराव की समस्या को देखते हुए कलक्टर ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली । उन्होंने एसई पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद आयुक्त व नेशनल हाईवे के अधिकारियों को संयुक्त विजिट कर समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान निकालने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि मानसून में आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए सड़क के गड्ढे की मरम्मत की जाए वही नालियों कि नियमित साफ सफाई करने व नालियों के टूटे फेरो कवर लगाने के निर्देश दिए ।