झुंझुंनू, संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा, जय किसान आंदोलन व भारतीय किसान यूनियन तथा डी वाई एफ आई व एस एफ आई के दर्जनों कार्यकर्ताओं की तरफ से कांग्रेस कार्यालय में जाकर झुंझुंनू लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला को ज्ञापन देकर मांग की कि 9 दिसंबर 2021को हुए समझौते के अनुसार लाभकारी और गारंटीकृत एम एस पी के साथ खरीद, व्यापक ऋण माफी, बिजली के निजीकरण को रद्द करने व शेखावाटी क्षेत्र में यमुना का पानी लाने के लिए पुरानी डी पी आर की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री व भारत सरकार पर दबाव बनाएं । ज्ञापन में संयुक्त किसान मोर्चे के साथ की गई वादाखिलाफी पर गहरा आक्रोश जाहिर करते हुए किसान आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई । ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता कामरेड फूलचंद बर्वर व कामरेड रामचंद्र कुलहरि, अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड गिरधारीलाल महला, कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया, जय किसान आंदोलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश यादव, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश मिठारवाल, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, किसान सभा के जिला सचिव कामरेड मदन सिंह यादव, बिलाल कुरैशी, महीपाल भामू, अमर सिंह चाहर, रोतास काजला, ओमप्रकाश तोगङा खुर्द, होशियार सिंह चाहर, धनपत सिंह चौहान, सूरत सिंह, दाताराम कुलहरि, सुभाष चाहर, लालचंद कुलहरि, मनोहर पंच, लक्ष्मीचंद,साहिल कुरैशी, सचिन चौपङा, योगेश कटारिया, साबिर भाटी, राजू कुङी, देवकीनंदन बसेरा, धर्मपाल बाबल, सुरेश बाबल, महेंद्र सिंह पूनियां, महावीर मील, अमित शेखावत, जहीर खान, एजाज,डाक्टर कमलचंद मीणा, नरेंद्र बाबल व इकबाल खान शामिल थे ।