ताजा खबरसीकर

मोहर्रम के दिन ऐसे रहेगी यातायात व्यवस्था

सीकर, यातायात शाखा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को मोहर्रम पर्व पर ताजिया निकाले जाने के दौरान सीकर शहर में आमजन के आवागमन व यातायात व्यवस्था के सूचारू रूप से संचालन करने के लिए ट्रैफिक के आवागमन में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि तापडिया बगिची, अजमेर स्टेण्ड, सालासर स्टेण्ड से नानी गेट, कोतवाली रोड, फतेहपुरी गेट, गणेशजी मन्दिर से दूपहिया, चौपहिया वाहन एवं भारी वाहनों की एन्ट्री बंद कर दी जायेगी।

सालासर की तरफ से आने वाले चौपहिया वाहन चन्दपुरा चौराहा या अग्नीशमन कार्यालय, रायजी का कुआं निर्मल रेस्टोरेन्ट के सामने से होते हुए चांदपोल गेट दूजोद गेट से, रामलीला मैदान, राणी सती रोड, अम्बेडकर सर्किल होते हुए बजरंग कांटा, बस डिपो पहुंचेंगी। समय 12.00 पीएम से देर रात तक तापडिया बगीची, सालासर स्टैण्ड फतेहपुरी गेट, कोतवाली रोड, अजमेर स्टेण्ड से जाट बाजार और शहर के परकोटे में आने वाले इ-कीलर,चोपहिया, तिपहिया वाहन की एन्ट्री भी बन्द रहेगी।

कल्याण सर्किल से सालासर स्टेण्ड की तरफ जाने वाले वाहन बजरंग कांटा दूजोद गेट, चांदपोल गेट निर्मल रेस्टोरेन्ट रायजी की कुआ होते हुए पहुंचेगे। ताजिया निकाले जाने के अवसर पर यातायात व्यवस्था को देखकर विशेष परिस्थितियों में बदलाव किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button