ताजा खबरसीकर

शिक्षाविद डॉ.अर्चना व आरती होगी वर्ष 2024 के सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड से सम्मानित

लक्ष्मणगढ़, देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के नाम से प्रतिवर्ष दिया जाने वाला सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड इस वर्ष शिक्षाविद डॉ. अर्चना पुरोहित व आरती सैनी को दिया जायेगा। अवार्ड चयन समिति के संयोजक झाबरमल सिंगोदिया व कार्यक्रम संयोजक महेंद्र कुमार चुनवाल ने बताया कि संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर आगामी 24 जुलाई को शाम 5 बजे श्रद्धानाथ जी महाराज के आश्रम के पास स्टेशन रोड स्थित श्याम शरण मैरिज गार्डन में आयोजित संतरा देवी बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि पर यह अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। ट्रस्ट के मंत्री पत्रकार बाबूलाल सैनी ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से 24 जुलाई को बागड़ी की 10वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी । उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी के निर्देश पर प्रति वर्ष अवार्ड के गठित चयन समिति की ओर से चयनित दो शिक्षिकाओं को सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड से नवाजा जाता है तथा सैनी प्रतिभाओं को भी प्रतिवर्ष 24 जुलाई को सम्मानित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button