रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्व. गोकुलचन्दजी कुल्थिया की पावन स्मृति में 20 से 28 अगस्त तक आयोजित श्री रामकथा का लेकर एक बैठक शिवाजी सेवा संस्थान बगीची में हुई। बैठक में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा के मुख्यातिथि में श्री रामकथा के पोस्टर का गणमान्यजनों ने विमोचन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रिणवा ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद व ईश्वरीय कृपा से हमें करने का सौभाग्य मिलता है। इस कार्य की सफलता के लिए हम सभी को सहयोगत्मक भावना एक जुट होकर कार्य करना है। आयोजक राधेश्याम सोनी बताया कि व्यासपीठ से संत श्री प्रहलाद जी महाराज 20 से 28 अगस्त 2024 दोपहर 12.15 से सायं 5 बजे तक शिवाजी सेवा संस्थान बगीची में श्री राम कथा पर प्रवचन देंगे। इस अवसर पर अम्बिका प्रसाद हारित, धनराज इंदौरिया, हरिशंकर मंगलहारा, हरिप्रसाद सोनी, रामरतन प्रजापत, सुशील इन्दोरिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष किशोरी लाल बील, लिट्टू कल्पना कांत, गिरधारी लाल कड़ेल, नोरतम सोनी, सत्यनारायण सेवदा,गिरधारी लाल रिणवा सहित कई गणमान्यजनों ने कथा कि सफलता के लिए विचार विमर्श करते अपने विचार व्यक्त किए व विभिन्न कार्यों के समितियों का गठन कर सदस्यो को जिम्मेदारी सौंपी। आयोजित बैठक में श्री राम कथा पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ताल वाले बालाजी मंदिर पुजारी धनराज इन्दोरिया ने बताया कि कलश यात्रा 20 अगस्त 2024 को गायत्री परिवार के सहयोग से प्रातः 10 बजे सिद्धपीठ श्रीतालवाले बालाजी मन्दिर से रवाना होकर कथा स्थल पहुंचेगी।
संकीर्तन 25 अगस्त 2024, सायं 7 बजे से 9 बजे तक राधा माधव सत्संग मण्डल द्वारा किया जायेगा। वहीं दैनिक कार्यक्रम में प्रार्थना – प्रवचन एवं प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से (परम श्रद्धेय स्वामीजी श्री रामसुखदासजी महाराज की वाणी में), बच्चों को गीता अभ्यास : सायं 6 बजे से होगा। इस अवसर पर गोविंद प्रसाद कुल्थिया व डॉ. हिरालाल सोनी ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया। आयोजित बैठक समापन पर अध्यात्मिक व समाज सेवी स्व.रावतमल नोहाल को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष बाबू इन्दोरिया, बनवारीलाल बील, शैलेन्द्र तिर्वेदी, सुभाष वर्मा, हिरालाल नोहाल, दिनदयाल सोनी, पार्षद श्रवण सैनी, बनवारीलाल सोनी, अशोक वर्मा, विकास रिणवा, बाबूलाल बील, गोपाल सोनी, मदनलाल सोनी, रामोतार धानुका, मुकेश सोनी, रामोतार नौहाल, प्रमोद सोनी, दिनदयाल बील, पवन कुमार सोनी, मनोहर माली, गणेश सोनालिया, रामकिशन नोहाल, धर्मचंद बालाण, प्रकाश प्रजापत, मनोज भामा, कैलाश चंद्र डावर, मुकेश रिणवा, मन्नालाल भुढढारा, नवीन व्यास, भवानी शंकर शर्मा, संतोष सोनी, पूर्णाराम प्रजापत सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।