झुंझुनूताजा खबर

बिजली पानी में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन 2 अगस्त को

जिले की आठों विधानसभा में सभी ब्लॉकों पर कांग्रेसियों द्वारा दिया जाएगा ज्ञापन

झुंझुनू, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार बिजली कटौती फ्यूल सरचार्ज में फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी पेयजल की समस्या और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर जिले की सभी विधानसभाओं में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा ।कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में सत्ता में आने के बाद प्रदेश की आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सफल रही है और भीषण गर्मी के बावजूद सरकार द्वारा बिजली की आपूर्ति बाधित रही है और गांव व छोटे कस्बों में एक घोषित रूप से 4 से 8 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है जिसके कारण प्रदेशवासियों को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है और अब राजस्थान की भाजपा सरकार ने बिजली के बिलों में फ्यूल सरकार के बाद फिक्स चार्ज की दर को बढ़ाकर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का जन विरोधी फैसला किया है ।प्रदेश में पेयजल संकट के बावजूद पानी की आपूर्ति में सरकार असफल रही है एवं प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्णतया चौपट हो गई है तथा राजधानी सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म , हत्या लूट ,अपहरण , चैन स्नैचिंग जैसे गंभीर अपराध से प्रदेश शर्मसार हो रहा है और आम आदमी स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है ।सरकार की इन सभी मुद्दों पर विफलताओं के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 2 अगस्त को प्रातः 11:00 ब्लॉक मुख्यालयों पर कांग्रेस जनों द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button