चुरूताजा खबर

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की गाईडलाइंस में बदलाव कर, कच्ची सड़कों को भी शामिल किया जाए – सांसद राहुल कस्वां

शून्यकाल में उठाया गांवों में नई सड़कों के निर्माण का मुद्दा

दिल्ली/चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार देर शाम लोकसभा में शून्यकाल के अंतर्गत ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’ की नियमावली में बदलाव कर गांवों की कच्ची सड़कों का भी डामरीकरण करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस योजना की नियमावली के अनुसार पूर्व में बनी हुई सड़कों के चौड़ाईकरण व उन्नयन का कार्य किया जाता है, जिसके चलते बहुत से गांवों तक आज भी रोड़ कनेक्टिविटी नहीं हो पाई है। राजस्थान का क्षेत्रफल काफी बड़ा है जहां एक गांव से दूसरे गांव की दूरी बहुत ज्यादा है। अत्यधिक लम्बाई व कच्चे रास्तों के चलते गांवों तक विकास उस रूप में नहीं पहुंच पाया है, जितना होना चाहिए। ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए हर गांव तक पक्की सड़कें निर्माण करना प्राथमिकता में होना चाहिए। अत: पीएमजीएसवाई के तहत्त कच्ची सड़कों के डामरीकरण करने का प्रावधान होना चाहिए, ताकि गांवों से गांव तक पक्की सड़कें होने से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का यथोचित विकास हो सके।

Related Articles

Back to top button