रामगढ़ शेखावाटी के डॉ एसएन धौलपुरिया ने दिल्ली में प्राप्त किया सम्मान
सीकर, चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह व मिशन निदेशक एनएचएम डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में चलाए गए अंगदान जन जागरूकता अभियान को भारत सरकार ने भी सरहाया है। भारत सरकार के द्वारा आयोजित किए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजस्थान सरकार को बेस्ट अवेयरनेस आईईसी एक्टिविटी अवार्ड से सम्मानित किया है। राजस्थान सरकार की ओर से स्टेट नोडल अधिकारी एनओटीपी रामगढ़ शेखावाटी डॉ एसएन धौलपुरिया, राज्य प्राधिकृत अधिकारी, मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम डॉ रश्मि गुप्ता, राज्य सलाहकार एनओटीपी नरेंद्र सिंह ने शनिवार को भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में यह अवार्ड प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (राज्य मंत्री) अनुप्रिया पटेल, विशिष्ट अतिथि नीति आयोग सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ विनोद के पॉल थे। उक्त कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव अपूर्वा चंद्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अतुल गोयल, निदेशक नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन डॉ अनिल कुमार की उपस्थिति में आयोजित हुआ।