चुरूताजा खबरहादसा

जोहड़ में नहाते समय दो की पानी डूबने से मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर तहसील के घडसीसर गांव के जोहड़ में नहाते समय दो किशोरों की पानी डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद में भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने जोहड़ में उतरकर दोनों किशोरों के शवों को बाहर निकाला। घटना रविवार शाम 6 बजे की है।थानाअधिकारी शर्मा ने बताया कि पवन मेघवाल (15) पुत्र लालाराम मेघवाल और पवन मेघवाल (13) पुत्र ख्यालीराम मेघवाल रविवार को छुट्टी होने के कारण गांव के जोहड़ के आसपास बकरी-गाय चराने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दोनों किशोर गांव के जोहड़ में नहाने के लिए उतर गए। पानी में डूबकी लगाई, लेकिन पैर फिसल जाने के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए।सूचना मिलने पर सरदारशहर पुलिस थाने ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने दोनों शवों को रात के समय राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर करवाया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।गांव के सरपंच मनोज कुमार मेघवाल ने बताया कि मृतक पवन मेघवाल कक्षा 8वीं का छात्र था और तेजाराम कक्षा 9वीं में पढ़ता था। दोनों ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे और दोनों के परिवार खेती का कार्य करते हैं। मृतक पवन मेघवाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था जबकि तेजाराम भी तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

Related Articles

Back to top button