ताजा खबरसीकर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये निर्देश

सीकर, जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रि​यान्विति प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर जिले की प्रभारी मंत्री एवं जिला कलेक्टर द्वारा प्रद्धत निर्देशों की शीघ्र पालना सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधित प्रकरणों में प्रस्ताव
शीघ्र भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर अतिशीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल व स्टारमार्क में लम्बित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के विजन हरित राजस्थान को साकार करने के उद्देश्य से मिशन हरियालों राजस्थान अभियान में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चत करने के लिए प्रत्येक विभागीय अधिकारी वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्यों को अर्जित करना सुनिश्चित करें, साथ ही लगाये गये पौधों की जिओ ट्रेकिंग भी आवश्यक रूप से करवायें। उन्होंने कहा कि नर्सरी से पौधें समय पर प्राप्त कर लिये जाएं तथा कार्यक्रम में खिलाडियों,जनप्रतिनिधियों, आमजन,आंगनबाड़ी एवं राजीविका की महिलाएं सहित सभी की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल ने सीएमएचओं डॉ. निर्मल सिंह को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों के मद्देनजर बरसात के मौसम में खाद्य पदार्थों की समय—समय पर जांच करें की इनमें फफूंद तो नहीं जमी हुई है। बैठक में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button