चुरूताजा खबर

सीनियर सेकंडरी विद्यालय में किया ट्यूबवेल का उद्घाटन

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजलदेसर युवा विकास समिति की प्रेरणा से पूर्व पालिका अध्यक्ष स्व. गोवर्धन लाल दाधीच की पुण्य स्मृति में उनके परिवार जनों की ओर से विद्यालय में ट्यूबवेल बनाया गया जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि, पूर्व जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी रायचंद दाधीच, युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल , समाजसेवी पूनमचंद गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष गोपाल मारू, भाजपा जिला प्रवक्ता गिरधारी सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी, अर्जुन सिंह फ्रांसा, विद्यालय के प्रधानाचार्य बालचंद्र शर्मा के कर कमलों से उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा राजलदेसर युवा विकास समिति द्वारा कस्बे के भामाशाहों के सहयोग से जो कार्य किए हैं उन कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । लगातार समिति द्वारा 2 वर्ष में करीब 3 करोड़ के विकास के कार्य किए हैं पूरी समिति के सदस्यो की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम । इस अवसर पर महर्षि ने कहा इस विद्यालय के लिए जो भी मेरे लायक कार्य होगा हमेशा तत्पर तैयार रहूंगा । इस अवसर पर राजस्थान गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच ने पर्यावरण के क्षेत्र में बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया इस दौरान युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल ने समिति के कार्यों की पूरी जानकारी दी एवं इस विद्यालय में 10 पंखे, दरिया उपलब्ध कराने की घोषणा भी की गयी । विद्यालय के प्रधानाचार्य बालचंद्र शर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं विद्यालय में इसी तरह सहयोग करने की कामना की । कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से साफा, मोमेंटो, शॉल,दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया । साथ ही युवा विकास समिति की ओर से चलाए जा रहे पौधारोपण महाअभियान के तहत पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने अशोक के पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर अनेकों विद्यालय के स्टाफ एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ. जय सिंह बारहठ ने किया ।

Related Articles

Back to top button