स्मृति वन में आयोजित हुआ 75वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम, लगाएं एक हजार पौधे
राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण की मंशा को ध्यान मे रखते हुए चलाया हरियालो राजस्थान अभियान — प्रभारी सचिव गुहा
सीकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से हरियाली तीज के अवसर पर बुधवार को पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिन प्रदेशवासियों द्वारा एक साथ करोड़ों पौधे लगाये गए। पौधारोपण का जिला स्तरीय कार्यक्रम सांवली रोड स्थित स्मृति वन में आयोजित हुआ, जहां अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन एवं जिले की प्रभारी सचिव श्रेया गुहा, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पुरूषोत्तम शर्मा, जिला कलेक्टर कमर चौधरी, एसपी भुवन भूषण यादव सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधारोपण किया।हरियालो राजस्थान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्मृति वन में 1000 पौधे मौके पर ही लगाए गए
जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने कार्यक्रम में कहा कि प्रदेशभर में आज हरियालों राजस्थान अभियान की थीम ”एक पेड़ मां के नाम” के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रदेश में इस अभियान के तहत 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है, इसी के तहत जिले में भी आज 6 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण की मंशा को ध्यान मे रखते हुए जिले की प्रत्येक पंचायत में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को पेड़ों के महत्व, उपयोगिता की जानकारी दी जानी आवश्यक हैं।
सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण होगा तो भूमिगत जल भी बढ़ेगा और पानी की समस्या भी दूर होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल भी करें।
कार्यक्रम में सीकर के पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को साकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत कर देश में एक अनोखी पहल की है। उन्होंने कहा कि तीज के पावन पर्व पर हरियालों राजस्थान अभियान के तहत सीकर जिले मे लगभग 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पिपराली के वैदिक आश्रम के सामने खाली जगह पर 500 पौधे एक साथ लगाकर इस अभियान की शुरूआत की गई है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने पूरे जिले में चल रहे सघन वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 23 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य के विरूद्ध 16 लाख वृक्ष लगाएं जा चुके है तथा बुधवार को एक साथ 6 लाख वृक्ष पूरे जिले में लगाएं जाने का लक्ष्य है। पौधारोपण के लिए विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटित किये गये है। उन्होंने कहा कि पौधोरोपण के साथ ही उनकी सार—संभाल भी की जानी आवश्यक है।आज पूरे जिले में 6 लाख पौधे लगाकर उनकी जिओ टैगिंग की जाएगी और हर 3 महीने में जिओ टैगिंग वाले पौधे की फोटो पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। जिससे पौधे की सार—संभाल और संरक्षण का सही ढंग से पता चल पाएगा।
जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने सघन वृक्षारोपण के लिए प्रत्येक राजकीय कार्यालय परिसर, खेल मैदान में पौधारोपण करने के निर्देश दिये है। जिले में राजकीय विद्यालयों, निजी विद्यालय परिसरों के साथ-साथ चारागाह, गौशालाओं,राजकीय भूमि, निजी खातेदारी भूमि तथा सड़क किनारे व गांव के सार्वजनिक स्थलो पर पौधारोपण किया जा सकता है।
कार्यक्रम में स्काउट गाईड की छात्राओं ने वानीकी गीत की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने स्मृतिवन में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर गायत्री परिवार ने 200 पौधे, डॉ. वी.के जैन ने 1000, पुलिस विभाग ने 100 पौधे लगाएं। कार्यक्रम का संचालन जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने किया।
इस दौरान उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी,नगर परिषद सभापति जीवण खां, उपसभापति अशोक चौधरी, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल,हरिराम रणवा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र पुरोहित, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक भागीरथ साख,राजस्व् अपीलीय अधिकारी बलदेवाराम धोजक, सीकर एसडीएम जय कौशिक,उपवन संरक्षक रामावतार दूधवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।