झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशल स्कूल में हरियाली तीज के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया। संस्था निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि राजस्थान में हरियाली तीज का खास उत्साह होता है। इस मौके पर पूरे राजस्थान में तरह-तरह के आयोजन होते हैं। पारंपरिक आयोजन से इतर इस साल राजस्थान में हरियाली तीज के मौके पर पौधारोपण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस साल हरियाली तीज पर राजस्थान राजस्थान में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसे सफल बनाने के लिए स्कूल में प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर व निदेशक निर्मल कालेर द्वारा वृक्षारोपण कर राजस्थान सरकार के अभियान को आगे बढ़ाया। इस विशेष अवसर पर डॉ०जी०एल० कालेर ने बच्चों व स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया कि प्रत्येक जन इस वर्ष कम से कम पाँच पौधे लगाकर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अन्तर्गत अमृत पर्यावरण महोत्सव-“एक पेड़ देश के नाम” व “हरियालो राजस्थान अभियान” को सफल बनाएँ। इस मौके पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी तथा सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।