चूरू, प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित महाविद्यालय स्तरीय महिला छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर प्रभारी सचिव सांवत ने छात्रावास की रसोई का अवलोकन किया तथा वहां रह रही बालिकाओं से बातचीत कर छात्रावास की सेवाओं के संबंध में फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण भी किया। प्रभारी सचिव ने इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेंद्र सिंह एवं छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिए कि छात्रावास का संचालन नियमानुसार किया जाए तथा सरकार की ओर देय सुविधाओं का समुचित लाभ बालिकाओं को मिले। बालिकाओं को किसी प्रकार की परेशानी यहां नहीं आनी चाहिए।इस दौरान एसडीएम बिजेंद्र सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नगेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।