झुंझुनूताजा खबर

किसान महासभा का चौथा प्रखंड सम्मेलन संपन्न, किसान समस्याओं को लेकर आंदोलन की दी चेतावनी

15 सदस्यीय कमेटी का हुआ चयन,

बुहाना, अखिल भारतीय किसान महासभा का चौथा प्रखंड सम्मेलन पेंशन समाज भवन बुहाना में कार्पोरेट लूट बंद करो, एम एस पी गारंटी का प्रबंध करो नहर लाओ, जिला बचाओ के नारे के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन के संचालन के लिए तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल जिसमें कामरेड रामकुमार यादव,कामरेड रामचंद्र नेहरा व लालाराम जांगिङ का चयन किया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि केंद्र सरकार की कार्पोरेट परस्त नीतियों की वजह देश की खेती गहरे संकट में फंस चुकी है । खेती की लागत कीमत बढने व कृषि उपज का लाभकारी मूल्य न मिलने के कारण किसान कर्जे में दबकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर है केंद्रीय बजट का 3•15 प्रतिशत राशि कृषि के लिए जारी करना किसानों के साथ भद्दा मजाक है । जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा ने कहा कि ग्राम ग्राम में जनजागरण अभियान के जरिये किसान समस्याओं को लेकर गोलबंद करना हमारे सामने फौरी चुनौती है । सम्मेलन को अखिल भारतीय किसान महासभा के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, सिंघाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड मनफूल सिंह रायपुर, सिंघाना प्रखंड सचिव कामरेड विधाधर सिंह गर्सा, लालाराम जांगिङ, सुरेश यादव बङबर, राजकुमार नंबरदार झारोङा, कामरेड रामेश्वर मैनाना, कामरेड रामलाल कुमावत, कामरेड रोतास यादव झांझा, कामरेड संदीप शर्मा, जागेराम जैतपुर, विजय सिंह इस्माईलपुर, बाबूलाल सागा, रविंद्र लांबा, बजरंग लांबा,निर्मला, सुनिता, सुमन, बाला देवी, प्रेम, उषा, सुशीला, रिशाल, कमला, केशर देवी, मंजू आदि ने संबोधित किया ।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का चयन किया जिसमें सम्मानित अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, अध्यक्ष लालाराम जांगिङ बङबर, उपाध्यक्ष क्रमशः कामरेड रामचंद्र नेहरा देवलावास, राजकुमार नंबरदार झारोङा, सचिव कामरेड रामेश्वर मैनाना, संगठन सचिव सुरेश यादव बङबर, कोषाध्यक्ष कामरेड रोतास यादव, सदस्य क्रमशः कामरेड रामलाल कुमावत नरांत, जागेराम जैतपुर, विकास मान भीर्र, विजय सिंह इस्माईलपुर, संदीप शर्मा को चुना गया ।

प्रखंड सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर एम एस पी को कानूनी गारंटी देने, स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता की लूट की नीति लागू नहीं करने, सुरजगढ विधान सभा क्षेत्र में कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का पानी सिघ्र लाकर पेयजल की समस्या हल करने, यमुना नहर का पानी झुंझुंनू जिले में सिघ्र लाने के लिए पुरानी डी पी आर को मंजूर करने, बुहाना कस्बे में गंभीर पेयजल संकट से निजात पाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सिघ्र उपाय करने, फसल बीमा की लूट बंद कर कार्पोरेट बीमा कंपनियों की बजाय किसानों को फायदा देने की नीति तय करने व बिजली कटौती को तुरंत बंद करने के प्रस्ताव पारित किये । सम्मेलन में तय किया कि ग्राम ग्राम में किसान महासभा की कमेटियों का गठन कर उपरोक्त मांगों को लेकर आंदोलन किया जावेगा ।

Related Articles

Back to top button