भाजपा नेता डॉक्टर सुधीर बोला अभियान को लेकर आमजन को कर रहे हैं जागरूक
झुंझुनू, हरियालो राजस्थान बनाने के लिए प्रदेश सरकार एक पेड़ मां के नाम अभियान का हरियाली तीज पर आगाज कर चुकी है। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य दूषित हो रहे पर्यावरण को शुद्ध करने का है। प्रत्येक व्यक्ति की पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी है पर्यावरण ने हमें शुद्ध वातावरण जीवन जीने के लिए दिया है। आज अत्यधिक पेड़ों की कटाई के चलते हमारा वातावरण दूषित हो रहा है । इस वर्ष पढ़ रही भीषण गर्मी भी इसी का बड़ा उदाहरण है ।इसी को लेकर झुंझुनू विधानसभा के भाजपा नेता डॉक्टर सुधीर बोला ने पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं पेड़ लगाए हैं और आमजन को भी एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए जागरुक कर रहे हैं। डॉ सुधीर बोला ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि पर्यावरण से हमारा वजूद है इसको साफ स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । एक पेड़ मां के नाम सभी इस वर्ष वृक्षारोपण करे ताकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अभियान को सफल बनाया जा सकता है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू