झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी आए झुंझुनूं

कृषक संवाद कार्यक्रम में की शिरकत

झुन्झुनू, राजस्थान किसान आयोग के तत्वाधान में कृषि विभाग झुन्झुनू द्वारा आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सूचना केन्द्र सभागार में कृषक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के नवाचारी / प्रगतिशील कृषक, पशुपालक, मत्स्यपालक, कुक्कुट पालक, मण्डी श्रमिक, किसान संगठन, स्वंयसेवी संस्थाओं एवं अन्य स्टेक होल्डर्स को सम्मिलित करते हुए लगभग 250 व्यक्त्तियों द्वारा भाग लिया गया है तथा सभी श्रेणी के कृषकों से सभी क्षेत्रो में सुधार एवं विकास हेतु सुझाव आंमत्रित किये गयें।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद संतोष अहलावत व नरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बनवारी लाल सैनी, विशम्बर पूनियां, राजेन्द्र भाम्बू, राजेश बाबल, अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार सीकर हॉ. हुशियार सिंह, कृषि विभाग के सयुक्त निदेशक प्रकाश चंद्र बुनकर,केवीके से डॉ. दयानन्द, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुरेश सुरा, केन्द्रीय सहकारी बैंक से संदीप शर्मा, कृष्ण बाबल, जिला परिषद व कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यकम में 25 कृषकों ने अपने सुझाव मंच के माध्यम से प्रस्तुत किये तथा शेष सभी कृषकों ने लिखित में अपने सुझाव प्रस्तुत किये है जिनको संकलित कर राजस्थान किसान आयोग जयपुर को प्रेषित किया जायेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने कृषकों को आश्वसत किया कि प्राप्त सभी सुझावों पर अमल करने हेतु रिपोर्ट तेयार कर राज्य सरकार को प्रेषित की जावेगी तथा इस दौरान उन्होने जल संरक्षण, जैविक खेती अपनाने व राज्य सरकार द्वारा कृषको के लिये संचालित विभिन्न योजओं को अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजयपाल कस्वां, उप निदेशक ने किया।

Related Articles

Back to top button