नवाचार के तहत उपखंड की नवप्रसूताओं का किया जाएगा सम्मान
सीकर, भारत सरकार के कार्यक्रम हर घर तिरंगा 2024 अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के समस्त नागरिकों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि भारत की स्वतंत्रता का उत्सव समस्त जनमानस द्वारा मनाया जा सके | इसी भावना से प्रेरित होकर रींगस उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने देश के भविष्य और देश के सुनहरे अतीत का सुंदर मिलन का एक नवाचार किया है जिसके तहत सबसे पहले आईसीडीएस विभाग द्वारा उपखंड की नव प्रसूताओं का चयन का चयन किया जाएगा तथा चयनित नवप्रसूताओं का 15 अगस्त 2024 को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान व सेल्फी अभियान चलाया जाएगा साथ ही नवप्रसूताओं के निवास स्थान पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा झंडारोहन , रंगोली बनाना, मेहंदी रचना सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को 2024 को नवप्रसूताओं के नवजात शिशुओं को उपखंड के स्वतंत्रता सेनानीयों द्वारा आशीर्वाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।