ताजा खबरसीकर

21 अगस्त को भारत बंद के संबंध में जिला कलेक्टर ने की प्रेस वार्ता

जिला कलेक्टर ने आमजन से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में 21 अगस्त 2024 को देशव्यापी भारत बंद के संबंध में प्रेस-वार्ता कर आमजन से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जिला कलेक्टर चौधरी ने विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद के संबंध में प्रेस-वार्ता आयोजित कर विभिन्न संगठनों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की अपील की तथा आमजन से भी शांति बनाए रखने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि युवा संयम रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह एवं भ्रांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि सीकर शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार को जाट बाजार से प्रदर्शन शुरू कर कलेक्ट्रेट में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। उन्होंने कहा की सभी संगठन शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगे रखें तथा इस दौरान कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों एवं किसी भी तरह की अव्यवस्था करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान सहायक निदेशक जनसंपर्क पूरणमल, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका सहित समस्त मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button